H

CG NEWS : आईटी की रेड जारी छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने एक और कांग्रेस नेता के घर पर मारी रेड....

By: Shivani Hasti | Created At: 02 February 2024 08:56 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर बंगले एवं करीबी व्यापारियों के ठिकानों पर भी जांच जारी है। पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के साथ जुड़े नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच टीम ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। आईटी की एक टीम अमरजीत भगत के करीबी एवं राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य रहे कांग्रेस नेता अटल यादव के घर मैनपाट पहुंची है। अमरजीत भगत के ओएसडी, एक सिविल इंजीनियर व उनके करीबी रहे एसआई को टीम ने अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर में बैठाकर पूछताछ कर रही है। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास, रायपुर के विधायक कालोनी स्थित बंगले पर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आईटी टीम के अधिकारियों ने बुधवार को दबिश दी थी। अमरजीत भगत के पीए, उनके करीबी एसआई व करीबी व्यवसायी के रायपुर के ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई। 17 जनवरी को ईडी द्वारा कराई गई एफआईआर में अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है। कोयला घोटाले के सूत्रधार सूर्यकांत तिवारी की डायरी में उनका नाम है और उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में है।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में फिशरीज इंस्पेक्टर के 70 पदों के लिए आवेदन शुरू, व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन....