विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई। मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों के क्राइटेरिया पर मंथन हुआ। लगभग 100 सीटों पर हुआ कांग्रेस का मंथन। वहीं आज भी होगा दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी का मंथन। सितंबर के आखिरी हफ्ते तक जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट। पहली सूची में मौजूदा विधायकों के टिकट पर हो सकता है फैसला। 60 से ज्यादा सीटों पर पहली सूची जारी करने की कांग्रेस की तैयारी। केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर के बाद सामने आएगी पहली सूची।
लगातार हारने वाली 100 सीटों पर प्रारंभिक चर्चा की गई
कल हुई बैठक में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, अरूण यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक में वर्तमान विधायकों और लगातार हारने वाली 100 सीटों पर प्रारंभिक चर्चा की गई। साथ ही तय किया गया कि कांग्रेस प्रदेश में नये चेहरों पर दांव लगाएगी। युवाओं और महिलाओं को आगे करेगी। बैठक में कमलनाथ ने साफ कर दिया कि टिकट किसी का भी हो उसे जिताने की जिम्मेदारी सामूहिक होगी।
जब हमे उचित लगेगा तब हम टिकट जारी सूची करेंगे
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी करने की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। इसका कारण है कि संसद सत्र शुरू होने वाला है। इसमें महिला आरक्षण बिल पर विचार हो सकता है। ऐसे में कांग्रेस सत्र के बाद ही कोई निर्णय लेगी। कमलनाथ भी यह साफ कर चुके हैं कि जब हमे उचित लगेगा तब हम टिकट जारी सूची करेंगे। सूत्रों की माने तो 22 सितम्बर के बाद ही कांग्रेस की पहली सूची जारी होगी।
Read More: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज दूसरी सूची पर लग सकती है मुहर