पीएम मोदी ने कहा कि, हमें मानव केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आगे बढ़ना है।
G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, यह समय हम सभी को एक साथ मिलकर चलने का है! इसलिए, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र हम सभी के लिए मार्गदर्शक बन सकता है।
विश्व को नई दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण समय है
G-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमें मानव केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आगे बढ़ना है, 21वीं सदी का ये समय पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला और नई दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण समय है। उन्होंने आगे कहा कि, ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं।
पुरानी चुनौतियों का नए ढंग से जवाब देने की जरूरत
पीएम मोदी ने G-20 शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में आगे कहा कि, वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, नार्थ और साउथ का डिवाइड हो, ईस्ट और वेस्ट की दूरी हो, फूड, फ्यूल और फर्टिलाइजर का मैनेजमेंट हो, आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी हो, हेल्थ, एनर्जी और वॉटर सिक्योरिटी हो, वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इन चुनौतियों के ठोस समाधान की तरफ बढ़ना ही होगा।