H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : अरविंद केजरीवाल सितंबर में आएंगे बस्तर, आदिवासियों को लेकर कर सकते है बड़ी घोषणा

By: Shivani Hasti | Created At: 27 August 2023 12:12 PM


banner
CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टिया हर बार कई बड़े वादे करती है। हालही में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रायपुर दौरे पर आए और 9 गारंटी की घोषणा किए, अब उनका 10वां गारंटी आदिवासियों को लेकर माना जा रहा है। खबर है कि 16 सितंबर में अरविंद केजरीवाल फिर से छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इसबार केजरीवाल बस्तर का दौरा कर आदिवासी वोट को जोड़ने का प्रयास करेंगे। हालांकि दौरे की तारीख को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है। पिछली सभा केजरीवाल ने रायपुर में की थी। जहां उन्होंने 9 गारंटी दी थी और कहा था कि 10वीं गारंटी की जानकारी केजरीवाल को अगली सभा में देने की बात कही थी। बस्तर में होने वाली सभा में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संदीप झा भी मौजूद रहेंगे। जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि, बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के लाल बाग मैदान में विशाल आम सभा होगी। इसी मंच से वे कुछ और चुनावी घोषणा करेंगे। साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर सकते हैं। इधर, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संदीप झा शनिवार रात जगदलपुर पहुंचेंगे।

आदिवासी, किसानों को लेकर कर सकते हैं बड़ी घोषणा

19 अगस्त के केजरीवाल रायपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने 10 गारंटी दी थी। उन्होंने 9 घोषणाओं को डिटेल में बताया था। वहीं भाषण में लास्ट में कहा की आदिवासी और किसान के लिए 10वीं गारंटी होगी जिसकी पूरी घोषणा में छत्तीसगढ़ में अगली सभा में करूंगा। अब वे दोबारा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। रायपुर में दी थी 9 गारंटी, कहा कि 10वीं गारंटी सबसे बड़ी होगी।

किसान और आदिवासी

केजरीवाल ने कहा कि, 10वीं गारंटी छत्तीसगढ़ के किसान और आदिवासियों के लिए होगी। ये सबसे बड़ी गारंटी होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए वह जल्द ही फिर से प्रदेश का दौरा करेंगे और तब इसकी घोषणा होगी।

ये हैं अरविंद केजरीवाल की 9 गारंटी

बिजली की गारंटी दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे। रोजगार गारंटी

हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

जब तक नौकरी नहीं मिली तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया। लगभग 10 लाख बेरोजगारों सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा। नौकरियों की भर्ती में लिए और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी। स्वास्थ्य गारंटी

दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।

छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त जाएंगी, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। सभी सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों का राज्य में मुफ्त इलाज किया जाएगा। शिक्षा गारंटी छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों में नाजायज फीस को नहीं बढ़ने दिया जाएगा। सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा। शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे। •शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कह ही दिया जाएगा महिलाओं के लिए गारंटी 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।

भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी

दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा हम दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जाने आप उस फोन पर कॉल करके अपना काम बताएंगे। सरकारी कर्मचारी पहुंचकर आपका काम करके जाएगा। आपको किसी को देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा हम दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जाने आप उस फोन पर कॉल करके अपना काम बताएंगे। सरकारी कर्मचारी पहुंचकर आपका काम करके जाएगा। आपको किसी को देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगे। शहीद सम्मान राशि की गारंटी भारतीय तीरागढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। •कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगे।