H

ईवीएम को आराम करने दो, अगले चुनावों में फिर गाली खाएगी... मुस्कुराते हुए ये क्या बोल गए ECI राजीव कुमार

By: Sanjay Purohit | Created At: 07 June 2024 06:45 AM


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम को लेकर कहा है कि ईवीएम बहुत भरोसेमंदभरोसेमंद है और वो 20-22 चुनावों से लगातार तटस्थ रिजल्ट दे रही है। उन्होंने ईवीएम को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है, लेकिन बीजेपी अपने दम पर बहुमत से पीछे है। वहीं INDI गठबंधन ने भी चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चुनावों के नतीजे जारी होने से पहले तक तमाम विपक्षी नेताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी की शंका जताई थी। विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग को इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। पिछले कुछ चुनावों में विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठाते आ रहा है। हालांकि चुनाव आयोग कई बार साफ कर चुका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के जैसे नतीजे आए हैं, उसके बाद विपक्ष मे ईवीएम पर सवाल नहीं खड़े किए। ऐसा कई सालों बाद हुआ है, जब ईवीएम बेदाग रही है। इसे लेकर मुख्य चुनाव आयोग ने भी तंज कसा है।

ईवीएम को आराम करने दो

मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने ईवीएम को लेकर कहा, ईवीएम के नतीजे सबके सामने हैं, उस बेचारी को क्यों पीटना है। उससे दूर रहते हैं। थोड़े दिन उसको आराम करने देते हैं। ईवीएम को अगले इलेक्शन तक आराम करने देते हैं। फिर वो बाहर आएगी, फिर उसकी बैटरी बदलेंगे, फिर उसके पेपर बदलेंगे- फिर वो गाली खाएगी, फिर वो अपना रिजल्ट अच्छे से दिखाएगी। पिछले 20-22 चुनावों से ऐसे ही रिजल्ट दिखा रही है