H

यूपी में आज बढ़ेगा सियासी तापमान, अंतिम चरण के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार

By: Ramakant Shukla | Created At: 27 May 2024 05:12 AM


लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की सभी 13 सीटों पर बढ़त बनाने के लिए पक्ष और विपक्ष ने पूरी ताकत झोंक दी है।लोकसभा चुनाव को लेकर बलिया लोकसभा क्षेत्र के मुहम्मदाबाद नगर से सटे बैजलपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनसभा करेंगे। सोमवार को दोपहर लगभग 12:25 बजे मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर उतरेगा।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की सभी 13 सीटों पर बढ़त बनाने के लिए पक्ष और विपक्ष ने पूरी ताकत झोंक दी है।लोकसभा चुनाव को लेकर बलिया लोकसभा क्षेत्र के मुहम्मदाबाद नगर से सटे बैजलपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनसभा करेंगे। सोमवार को दोपहर लगभग 12:25 बजे मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर उतरेगा।

चंदौली में अखिलेश करेंगे प्रचार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा सोमवार को चंदौली के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज में दोपहर दो बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे।

अंतिम चरण के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार

यूपी में सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. इस दौरान 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें महाराजगंज, गोरखपुर, खुशीनगर, देवरिया, बसनगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्टस् गंज में वोटिंग होगी. ऐसे में आखिरी चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं समेत अन्य विपक्षी दल भी जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए है।