मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है। मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कल चंबल में सिंधिया जी पर जूते बजने की बात कही है वह निंदनीय है। कांग्रेस के लिए तो अब यह विनाशकारी साबित होगी। वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला जी, जरा आप मध्य प्रदेश कांग्रेस के टिकट तो घोषित करिए , फिर देखिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ही किस प्रकार जूते बजेंगे और यह मध्य प्रदेश की कांग्रेस है, गलती से भी टिकट घोषित करने के बाद आप किसी घोषित उम्मीदवार के पक्ष में उसके क्षेत्र में मत चले जाना , अन्यथा कांग्रेस के बाकी दावेदार जूते बजा देंगे।
उमा भारती ने किया ट्वीट
आगे ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि, राजमाता सिंधिया से लेकर ज्योतिरादित्य जी तक भाजपा के सम्माननीय नेता हैं उनके बारे में आपत्तिजनक भाषा कांग्रेस की बदहाली को दर्शाती है मैं इस वक्तव्य की घोर निंदा करती हूं।
क्या बोले थे रणदीप सुरजेवाला
दरअसल, शुक्रवार को रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि बीजेपी में सर फुटौव्वल की स्थिति है। सिंधिया ग्वालियर चंबल जाएंगे तो जूते बजेंगे। क‘राकेश सिंह को प्रभारी बनाकर मंच पर नहीं जाने दिया’। मंच में जाने के लिए वीडी शर्मा को बेरीकेट्स कूदना पड़ रहा है। बीजेपी हार का मुंह देखकर बौखलाई है।
Read More: कमलनाथ ने बताया कैसे गिरी थी सरकार, बोले - विधायक कहते थे 5 करोड़ मिले, मैंने कहा- यहां इतना नहीं कमा पाओगे मौज करो