H

Kohlihal Mine Rescue: राजस्थान खदान हादसे में अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, सामने आई नामों की लिस्ट

By: payal trivedi | Created At: 15 May 2024 06:57 AM


राजस्थान में मंगलवार को खेतड़ी के कोलिहाल खदान में हुए हादसे पर बड़ा अपडेट सामने आया है। खदान में फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधिकारियों समेत टीम के 15 सदस्यों में से 8 को बुधवार की सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान में मंगलवार को खेतड़ी के कोलिहाल खदान (Kohlihal Mine Rescue) में हुए हादसे पर बड़ा अपडेट सामने आया है। खदान में फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधिकारियों समेत टीम के 15 सदस्यों में से 8 को बुधवार की सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद चिकित्सा सहायता में लगे एक चिकित्सक ने बताया कि सभी लोग इस हादसे में सुरक्षित हैं और आठ लोगों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है। अन्य 7 को भी जल्द बाहर निकालने कवायद जारी है। चिकित्सा सहायता में शामिल डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया था कि बचाव टीम के जरिए बचाए गए 8 लोगों को अस्पताल भेजा जा चुका है। उनके शरीर में फ्रैक्चर हैं।'

जयपुर के मणिपुर अस्पताल में कराया गया भर्ती

पहले स्लॉट में निकाले गए लोगों में कोलिहान खदान प्रभारी ए. के. शर्मा, मैनेजर प्रीतम ओर हंसीराम हैं। जबकि दूसरे स्लॉट में जेडी गुप्ता, ए.के. बेरवा, वनेंदू भंडारी, निरंजन साहू, भागीरथ सिंह को सकुशल बाहर निकाला गया। इन सभी को जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटनास्थल पर मंगलवार रात से मौजूद खेतड़ी के विधायक धर्मपाल गुर्जर ने इस बारे में बताया कि, पहले चरण में तीन और दूसरे में पांच लोगों को बाहर निकाला गया है। बाकी बचे हुए लोगों को भी जल्द बाहर निकाले जाने की संभावना है।

कैसे हुआ हादसा

गौरतलब है कि मंगलवार को झुंझुनूं के खेतड़ी (Kohlihal Mine Rescue) में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में रात अचानक लिफ्ट की रस्सी टूटने से 15 अधिकारी और कर्मचारी फंस गए थे। यह घटना तब घटी जब सतर्कता टीम सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी। पुलिस ने कहा कि जब वे ऊपर आने वाले थे, तो शाफ्ट या 'कैग' की एक सांकल टूट गई।

सीएम ने क्या कहा

वही दूसरी तरफ सीएम भजनलाल ने बुधवार को कोलिहाल खदान हादसे पर सुबह 'एक्स' पर सभी फंसे लोगों के लिए प्रार्थना की। साथ ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजकर राहत और बचाव कार्य तेजी से करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।''