H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यकों को साधने के लिए सम्मेलन करने जा रही है सीएम भूपेश बघेल ने कहा की बीजेपी इतना जहर क्यों उगलते हैं

By: Shivani Hasti | Created At: 05 September 2023 04:01 PM


banner
रायपुर - Statement of Chief Minister Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ विधानसभा को कुछ महीना बचा है जिसके बाद विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेके राजनीतिक दलों में सियासत तेज हो गई है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यकों को साधने के लिए सम्मेलन करने जा रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान देते हुए कहा की मुंह में राम बोलते है और बगल में छुरी बीजेपी इतना जहर क्यों उगलती हैं। बघेल ने कहा की आप आदिवासीयों का सम्मान करिए अच्छी बात है। लेकिन दिल से करें और अच्छा रहेगा।

Read More: CG NEWS : राजीव युवा मितान सम्मेलन : खराब खाना खाकर 20 मवेशियों की मौत

G20 डिनर कार्ड में 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत को लिखा पत्र

G20 डिनर कार्ड में 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा पत्र इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा-की बीजेपी को INDIA शब्द से इतना तकलीफ क्यों है। INDIA के गठबंधन के कारण प्रेसिडेंट ऑफ भारत ने लिखा पत्र बघेल ने कहा जब से INDIA का गठबंधन हुआ है तब से बीजेपी डरी और सहमी हुई है। कोई भारत लिखे तो भारत लिखना छोड़ देंगे क्या।

Read More: breaking news - MG रोड तेलघानी नाका में अवैध कारोबार के पास से 80 लाख जब्त आयकर विभाग की जांच की शुरू