H

CG NEWS : सीएम भूपेश बघेल का बैक टू बैक ट्वीट , तीन बड़ी घोषणाएं की भूपेश बघेल..

By: keshavsarthi | Created At: 28 October 2023 03:32 PM


banner
रायपुर - Back to back tweets of CM Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड़ में आती नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तीन बड़ी घोषणाएं की है। सीएम भूपेश बघेल का बैक टू बैक ट्वीट करके कहा हमारी गारंटी - प्रत्येक तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को अनिवार्य बोनस देने के उद्देश्य से "राजीव गांधी तेंदूपत्ता संग्राहक न्याय योजना" आरंभ की जाएगी। जिसके अंतर्गत प्रत्येक संग्राहक परिवार को 4000 रु बोनस के रूप में प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे। हमारी गारंटी है ,की छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों / कॉलेजों में KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। हमारी गारंटी है,की लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे।

Read More: CG NEWS : बीजेपी जल्द जारी करेगी घोषणापत्र ,कई बड़ी घोषणाएँ हो सकती है शामिल.,