H

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण का थमा चुनाव प्रचार, इन 9 सीटों पर 7 मई को मतदान

By: Ramakant Shukla | Created At: 05 May 2024 03:48 PM


मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की 9 सीटों पर रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया है। इन सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। इसके लिए आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। मतदान के लिए सोमवार को मतदान दल रवाना होंगे।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की 9 सीटों पर रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया है। इन सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। इसके लिए आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। मतदान के लिए सोमवार को मतदान दल रवाना होंगे।

9 सीटों पर 7 मई को होगा मतदान

वहीं, मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम भी किए जा रहे हैं। गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, टेंट, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए, इसकी भी व्यवस्थाएं की गई हैं। तीसरे चरण के मतदान में भोपाल सहित, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा क्षेत्र शामिल है। इन सीटों पर 127 उम्मीदवार मैदान में है। इन सीटों पर 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।