CG NEWS : भानुप्रतापपुर से रायपुर जाने वाली यात्री ट्रेन कुसुमकसा के पास खराब आवागमन हुआ प्रभावित...
By: Shivani Hasti | Created At: 01 November 2023 01:03 PM
CG NEWS : भानुप्रतापपुर से दुर्ग एवं दुर्ग से भानुप्रतापपुर अंतागढ़ के बीच चलने वाली समस्त यात्रियां गाड़ी आज निरस्त कर दी गई है। भानुप्रतापपुर से सुबह रायपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन भैंसबोड के पास खराब हो गई है।बीच लाइन में यात्री गाड़ी के खराब होने से इस लाइन पर आवागमन बंद हो गया है। इसलिए आज कुसुमकसा से भानु प्रतापपुर अंतागढ़ के बीच अभी किसी भी ट्रेन के चलने की संभावना नहीं है।