H

केंद्र सरकार में घटा यूपी का कद, ठाकुर-ब्राह्मण और जाट समेत यूपी के खाते में आए 9 मंत्री

By: Ramakant Shukla | Created At: 09 June 2024 05:03 PM


नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इस बार के मंत्रिमंडल में उत्तरप्रदेश के खाते से 9 मंत्रियों ने शपथ ली, इस लिहाज से केंद्र सरकार में यूपी का कद घटता हुआ दिखाई दे रहा है. मोदी सरकार 2.0 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उत्तर प्रदेश से 15 मंत्री थे. हालांकि अब मोदी 3.0 में यूपी से 9 मंत्रियों ने शपथ ली, क्योंकि पिछले सरकार के 6 मंत्री चुनाव हार चुके हैं. जिसमें स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, भानु प्रताप वेम्रा, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति और अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं.

bannerAds Img
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इस बार के मंत्रिमंडल में उत्तरप्रदेश के खाते से 9 मंत्रियों ने शपथ ली, इस लिहाज से केंद्र सरकार में यूपी का कद घटता हुआ दिखाई दे रहा है। मोदी सरकार 2.0 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उत्तर प्रदेश से 15 मंत्री थे. हालांकि अब मोदी 3.0 में यूपी से 9 मंत्रियों ने शपथ ली, क्योंकि पिछले सरकार के 6 मंत्री चुनाव हार चुके हैं. जिसमें स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, भानु प्रताप वेम्रा, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति और अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं।

ठाकुर-ब्राह्मण और जाट समेत यूपी के खाते में आए 9 मंत्री

पीएम मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी नेताओं ने भी शपथ ली. यूपी से इस बार नौ मंत्रियों ने शपथ ली, मोदी 3.0 में यूपी से इस बार राजनाथ सिंह , जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन सिंह, एसपी सिंह बघेल और कमलेश पासवान ने मंत्री पद की शपथ ली. इन 9 मंत्रियों में 2 मंत्री ठाकुर समाज से (राजनाथ सिंह और कीर्तिवर्धन सिंह), 1 ब्राह्मण समाज से (जितिन प्रसाद), 2 कुर्मी समाज से (पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल), 1 जाट समाज से (जयंत चौधरी), 1 लोधी समाज से (बीएल वर्मा ) 2 दलित समाज से (एसपी सिंह बघेल और कमलेश पासवान ) को जगह मिली है।