H

छिंदवाड़ा के अमर शहीद बेटे का पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, CM ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, पत्नी बोलीं - मुझे बहुत गर्व है

By: Sanjay Purohit | Created At: 07 May 2024 08:40 AM


आतंकी हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान का सेना के हेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर छिंदवाड़ा लाया गया।

bannerAds Img
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान विक्की पहाड़े का सेना के हेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर नागपुर से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी छिंदवाड़ा लाया गया। शहर के इमलीखेड़ा से होते हुए चंदनगांव ईएलसी चौराहा ,सत्कार तिराहा के बाद शाहिद विक्की पहाड़े के निज निवास नोरिया करबल में कुछ देर रुकने के बाद फवारा चौक, छोटी बाजार के बाद पातालेश्वर मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी मां से भी मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने बहादुर जवान और सेना पर गर्व है। वहीं पति की शहादत पर पत्नी ने कहा कि मुझे गर्व है इतना कहकर पत्नी के आंसू नहीं रुके

4 मई को एयरफोर्स के जवानों पर पुंछ में आतंकी हमला हुआ था। जिस में पांच जवान घायल हो गए थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया ,यहां पर विक्की पहाड़े का निधन हो गया। विक्की पहाड़े ने 2011 में एयर फोर्स ज्वाइन की थी। उनके पिता का निधन हो चुका है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है परिवार में मां दुलारी और पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक है।