H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बीजेपी पर बोला हमला, बोले हर संस्थान में हस्तक्षेप कर रही बीजेपी

By: TISHA GUPTA | Created At: 13 September 2023 12:49 PM


संसद के कर्मचारियों की नई वर्दी पर कमल का फूल होने पर कांग्रेस ने मंगलवार (12 सितंबर) को बीजेपी पर हमला किया।

banner
संसद के कर्मचारियों की नई वर्दी पर कमल का फूल होने पर कांग्रेस ने मंगलवार (12 सितंबर) को बीजेपी पर हमला किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी संसद को एकपक्षीय मंच बना रही है। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक और सांसद मणिकम टैगोर ने सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर के बजाय सिर्फ कमल को ही क्यों है? उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ''सिर्फ कमल ही क्यों? मोर क्यों नहीं या बाघ क्यों नहीं? यह बीजेपी पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं हैं. ओम बिरला जी, यह गिरावट क्यों?’’

‘कर्मचारियों की वर्दी पर बीजेपी का चुनाव चिह्न’

कांग्रेस नेता टैगोर ने कहा कि संसद के कर्मचारियों की वर्दी पर बीजेपी का चुनाव चिह्न है। उन्होंने जी20 में भी ऐसा किया था। अब ये लोग फिर से ऐसा कर रहे हैं। कह रहे हैं कि यह राष्ट्रीय फूल है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का ओछापन ठीक नहीं है। टैगोर ने कहा उम्मीद है कि बीजेपी इन सबसे ऊपर उठेगी क्योंकि संसद पार्टियों से ऊपर है। इससे पता चलता है कि बीजेपी हर दूसरी संस्था में हस्तक्षेप कर रही है। बता दें कि नई दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ था।  

18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया संसद का विशेष सत्र

संसद के कर्मचारियों के लिए नई वर्दी पर कमल के फूल होंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इसमें पांच बैठकें होगी। हालांकि सरकार ने एजेंडे को लेकर कुछ साफ नहीं किया है।

Read More: जल्द होने वाले हैं तेलंगाना विधानसभा चुनाव, जानिए कितने राउंड में हो सकते हैं चुनाव