CG NEWS : कांग्रेस के कार्यकर्ता की गुंडई पर रमन सिंह ने उठाये सवाल। कांग्रेस ने अपना बैर दर्शाया
CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। दाऊ भूपेश बघेल के इस गुंडाराज में कांग्रेसी गुंडों ने हमारी संस्कारधानी राजनांदगांव के तुलसीपुर निवासी निखिल वैष्णव के साथ हिंसा करके एक बार फिर राजनांदगांव के प्रति अपना बैर दर्शा दिया है। यह बात छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने शनिवार को कही है।
यह है मामला
दरअसल, बीती शुक्रवार की रात को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी निखिल वैष्णव के घर कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लगाने के लिए पहुंचे थे, तभी युवक निखिल वैष्णव ने झंडा लगाने से मना कर दिया और कहा कि, किसकी परमिशन से मेरे घर में झंडा लगा रहे हो, इस पर कांग्रेस का कार्यकर्ता भड़क गया और बहस करने लगा। बहस कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई जिसके बाद घर वालों ने पुलिस को सूचित किया। फिलहाल युवक निखिल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस मामले में रमन सिंह ने कहा कि, कांग्रेसी झंडा लगाकर युवाओं के साथ हिंसा करते इन गुंडों और उनके आकाओं को अब छत्तीसगढ़ बहुत जल्द जड़ से उखाड़ कर बाहर करने वाला है। युवाओं के नाम पर राजनीति करने वाले RahulGandhi जब भी छत्तीसगढ़ आते हैं तो युवाओं के सवालों का जवाब नहीं दे पाते।