H

कर्नाटक में किसानों का अनोखा विरोध, बिजली दफ्तर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 25 October 2023 12:42 PM


हेसकॉम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि, वे सुनिश्चित करेंगे कि, दिन के समय कोई बिजली कटौती न हो।

banner
कर्नाटक के विजयपुरा में किसानों ने बिजली कटौती के खिलाफ एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बिजली की कटौती से किसानों को कृषि गतिविधियों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके विरोध में वे सरकारी हुबली बिजली आपूर्ति कंपनी (हेसकॉम) के कार्यालय में मगरमच्छ लेकर गए। बता दें कि, किसानों को दिन में अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के कारण रात को खेतों में जाना पड़ता है जिससे उन्हें ( किसान ) जंगली जानवरों और सांपों का खतरा होता है।

किसानों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह एक किसान को उसके खेत में एक मगरमच्छ दिखा। किसान देर रात बिजली आने के बाद फसलों को पानी देने गया था। वहीं गांव वालों ने बताया कि, मगरमच्छ पास की कृष्णा नदी से शिकार की तलाश में आया होगा। इसके बाद किसान ने तुरंत साथी ग्रामीणों को बुलाया, जिन्होंने मगरमच्छ को बांध दिया और 19 अक्टूबर को खतरे का आभास कराने के लिए हेसकॉम के कार्यालय ले गए। वहीं जब हेसकॉम के अधिकारी ने मगरमच्छ को देखा तो वह डर गए और उन्होंने पुलिस एवं वन अधिकारियों को सूचना दी।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया

वहीं हेसकॉम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि, वे सुनिश्चित करेंगे कि, दिन के समय कोई बिजली कटौती न हो। इसके अलावा वन अधिकारियों ने बाद में मगरमच्छ को अलमाटी बांध में छोड़ दिया। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, इस साल कम बारिश होने की वजह से कृषि गतिविधियां बाधित हुई हैं। बांधों में इतना पानी ही नहीं है कि, सिंचाई के वास्ते पानी छोड़ा जा सके।