H

Rajasthan University में 1 जून से शुरू होगा एडमिशन, स्टूडेंट इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

By: payal trivedi | Created At: 27 May 2024 05:45 AM


राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। और अब स्टूडेंट्स के कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई 12वीं (Rajasthan University) के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। और अब स्टूडेंट्स के कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी के तहत राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन यानि UG कोर्सेज में 7000 से ज्यादा सीटों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने जा रही है। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर 10 जून रात 12 बजे तक 12वीं की परसेंटेज के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईये आपको बताते हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्या प्रक्रिया है...

जानें कब जारी होगी कटऑफ लिस्ट

आवेदन करने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा 15 जून को 100% सीटों के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। इनमें महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज शामिल है। बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स,ऑनर्स कोर्स के साथ सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए जैसे अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। इसके बाद 1 जुलाई से सभी कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

एडमिशन प्रक्रिया नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत पूरी की जाएगी

आपको बता दें कि पिछले साल राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हो गई थी। ऐसे में इस बार एडमिशन की पूरी प्रक्रिया नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत की जाएगी। वहीं यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सेमेस्टर सिस्टम से गुजरना होगा।

आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स के पास जन आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं मार्कशीट, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक होना जरूरी है।