चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साध रहे है, फिर कमलनाथ ने बयान देते हुए बीजेपी की जनदर्शन यात्रा को लेकर कहा जिनको माफी यात्रा चाहिए वो जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। इन यात्राओं का जनता मजाक उड़ा रही है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं की मशीन डबल चल रही है। चुनाव करीब है इसलिए घोषणाएं कर रहे हैं मुख्यमंत्री। एमपी की जनता समझ चुकी है मध्य प्रदेश की महिलाएं बहुत समझदार है उन्होंने तय कर लिया है क्या करना है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने पर कहा हम पहली दूसरी तीसरी लिस्ट के चक्कर में नहीं है।
असली रिपोर्ट कार्ड अब जारी हुआ
वहीं इससे पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि, बीजेपी का असली रिपोर्ट कार्ड अब जारी हुआ है। उन्होंने शिवपुरी जिले के कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बीजेपी छोड़ने के एक दिन बाद कि भाजपा में ‘‘महल का कहर‘ ’विधायक के त्यागपत्र का कारण है। उन्होंने विधायक के त्यागपत्र के अन्य कारण गिनाते हुए लिखा है कि इस रिपोर्ट कार्ड के बाद भाजपाइयों को कुछ और सफाई देनी है क्या। जनता तो भाजपा सरकार का 18 साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी है।
Read More: बीजेपी का असली रिपोर्ट कार्ड अब जारी हुआ- कमलनाथ