CG NEWS : G20 के चौथे फ्रेमवर्क की अंतिम बैठक आज,सुरक्षा को लेकर प्रशासन के पुख्ता इंतजाम,
By: keshavsarthi | Created At: 19 September 2023 10:58 AM
रायपुर - Final meeting of the fourth framework of the G20 राजधानी नया रायपुर में G20 के चौथे फ्रेमवर्क ग्रुप की अंतिम बैठक आज होगी इस मीटिंग में 65 प्रतिनिधि मंडल बैठक में रहेंगे मौजूद यह बैठक नया रायपुर के एक निजी होटल में बैठक होगी। इस मीटिंग में विदेशी मेहमानों को बस्तर आर्ट से बने स्मृति चिह्न भेट किया जाएगा।
इस बैठक के सुरक्षा दृष्टिकोण से शाशन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कार्यक्रम स्थल के आस पास चापे-चापे पुलिस बल तैनात किए गए है। इस G20 बैठक की अध्यक्षता केंद्र सरकार के वित्त विभाग की सलाहकार चांदनी रैना और यूके के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगी। इस बैठक में दुनिया भर के आर्थिक मुद्दों पर जोर दिया जाएगा ताकि भविष्य में कार्यक्षेत्रों का पता लगाने लिए। बैठक होगी डेलीगेट्स छग के लोक संस्कृति और कल्चर का भी आनंद लिया गया है।