BJP नेता गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के लिए गाया गाना - रूठे-रूठे सनम तुझे मनाऊ कैसे?
BJP नेता गिरिराज सिंह ने जनता से अपील की कि, अमित शाह आए हैं, तो उन्हें आप लोग बता दें कि, 24 भी हमारा और 2025 भी हमारा है।
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को आड़े हाथों लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि, नीतीश पीएम बनने के जुगाड़ में लगे हैं, वहीं लालू यादव बेटे को सीएम बनाने में लगे हैं, जबकि ना पीएम का पद खाली है और ना ही सीएम का पद खाली है। उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में फिर से शामिल होने के लिए छटपटा रहे हैं।
रूठे-रूठे सनम तुमको मनाऊं कैसे
पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, नीतीश कुमार बीजेपी के लिए गीत गा रहे हैं कि, रूठे-रूठे सनम तुमको मनाऊं कैसे, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कह दिया है कि, नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं। बीजेपी के फायर ब्रांड सिंह ने आगे कहा कि, उधर नीतीश कुमार अपनी लाचारी दिखाते हुए लालू प्रसाद के सामने कहते हैं, बड़का भैया अगर मुझे ज्यादा तंग करोगे, तो मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहिओ (बीजेपी के साथ चले जाएंगे)। सिंह ने कहा कि आज बिहार इन्हीं दोनों के अंतर्द्वंद में पीस रहा है।
मोदी-शाह की जोड़ी राम-लक्ष्मन जैसी
उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि, अमित शाह आए हैं, तो उन्हें आप लोग बता दें कि, 24 भी हमारा और 2025 भी हमारा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, आज देश नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी में राम लक्ष्मण को देख रहा है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, क्या आपने कभी सोचा था कि, कश्मीर के अंदर से 370 धारा हटेगा? किसने हटाया? अमित शाह ने हटाया। इसके साथ ही सिंह ने लोगों से अपील की कि, दिवाली और छठ में चीन का सामान नहीं खरीदेंगे ना?