H

जबलपुर समेत 21 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट!

By: Ramakant Shukla | Created At: 02 June 2024 07:51 AM


भीषण गर्मी से झुलस रहे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को राहत मिली है। शनिवार शाम से ही भोपाल में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. केरल में मानसून ने एंट्री कर ली है, जल्द ही अब मध्यप्रदेश में भी मानसून पहुंचने वाला है. मौसम विभाग ने आज भोपाल समेत 21 जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

bannerAds Img
भीषण गर्मी से झुलस रहे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को राहत मिली है। शनिवार शाम से ही भोपाल में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. केरल में मानसून ने एंट्री कर ली है, जल्द ही अब मध्यप्रदेश में भी मानसून पहुंचने वाला है. मौसम विभाग ने आज भोपाल समेत 21 जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आंधी-तूफान के साथ जमकर होगी बारिश

भोपाल, मुरैना, भिंड, विदिशा, रायसेन, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में आंधी के साथ जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

लू का अलर्ट!

भलें ही भोपाल में बारिश हो रही हो, लेकिन कई जिले ऐसे हैं जहां अगले 24 घंटों के दौरान लू चल सकती है और इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना,मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान जताया गया है।