H

केशव प्रसाद मौर्य बोले - रायबरेली और अमेठी को बपौती समझती है कांग्रेस

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 May 2024 04:43 AM


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, भाजपा की तैयारी रायबरेली सीट पर पूरी है। बीजेपी के कार्यकर्ता कमल के निशान को पहचानते हैं, इसलिए वह उम्मीदवार के इंतजार में नहीं हैं।

bannerAds Img
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, रायबरेली और अमेठी को कांग्रेस पार्टी अपनी बपौती समझती है। कांग्रेस को लगता है कि, वहां उसका नारा गड़ा हुआ है। इसके बावजूद कांग्रेस वहां प्रत्याशी घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, गांधी परिवार को इस बारे में जवाब देना चाहिए।

भाजपा की तैयारी रायबरेली सीट पर पूरी है

बीजेपी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, भाजपा की तैयारी रायबरेली सीट पर पूरी है। बीजेपी के कार्यकर्ता कमल के निशान को पहचानते हैं, इसलिए वह उम्मीदवार के इंतजार में नहीं हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम ने देश बचाने के लिए अल्लाह से गुहार लगाने के ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ना तो देश खतरे में है और ना ही प्रदेश। ना तो संविधान को खतरा है और ना ही लोकतंत्र को खतरा है।

मौर्य ने राहुल-अखिलेश और ओवैसी पर साधा निशाना

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, खतरा तो सिर्फ ओवैसी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सियासत को है। इन नेताओं की राजनीति खत्म होने की कगार पर है। मौर्य आज पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। हालांकि वह नामांकन में शामिल नहीं हो पाए। केशव मौर्य रोड शो के जरिए उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार कर रहे हैं।