H

कंधमाल में बोले PM मोदी, 'कांग्रेस को नहीं मिलेगा विपक्ष का दर्जा, 50 के नीचे सिमट जाएगी'

By: Ramakant Shukla | Created At: 11 May 2024 07:18 AM


ओडिशा के कंधमाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था। दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है।

bannerAds Img
ओडिशा के कंधमाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था। दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है।

मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। यह मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है। आज पाकिस्तान के ऐसे हालत हैं कि वे परमाणु बम बेचने के लिए निकले हैं। कांग्रेस के इसी कमजोर रुख के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक की आग में झुलसना पड़ा। देश ने इतने आतंकी हमले झेले हैं, जो देश भूल नहीं सकता। गौरतलब है कि एक दिन पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वो भी एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है।

50 के नीचे सिमट जाएगी कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को विपक्ष का नेता बनाने के लिए लोकसभा की कुल संख्या का 10 फीसदी चाहिए। कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें। कांग्रेस इस देश में मान्य विपक्ष भी नहीं बन पाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस बार 50 सीटों से नीचे सिमट जाएगी।