MP NEWS: नरोत्तम मिश्रा के बयान पर डॉ. गोविंद सिंह का पलटवार, बोले - इमरजेंसी का रोना आप कब तक रोएंगे
By: Richa Gupta | Created At: 14 September 2023 02:07 PM
पीएम मोदी के एमपी दौरे पर राजनीति होने लगी है। कांग्रेस नेता डॉ.गोविंद सिंह पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा है कि, चुनाव के ठीक पहले जनता को लालच देना पीएम को शोभा नहीं देता।

भोपाल : पीएम मोदी के एमपी दौरे पर राजनीति होने लगी है। कांग्रेस नेता डॉ.गोविंद सिंह पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा है कि, चुनाव के ठीक पहले जनता को लालच देना पीएम को शोभा नहीं देता। रेवड़ी कल्चर के विरोधी मोदी की पार्टी के ही सीएम शिवराज सिंह रोज रेवड़ी बांट रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है। पीएम मोदी के दौरे से प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
जैसी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी
वहीं एमपी के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, इमरजेंसी का रोना आप कब तक रोएंगे। ये संघ और बीजेपी की ट्रेनिंग बोल रही है। इसके अलावा रामभद्राचार्य के धर्म और अधर्म का चुनाव बताने पर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, जैसी बुद्धि भगवान ने जिसे दी है वो वैसा बोलता है। जैसी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। उन्होंने आगे कहा कि, हम संतों के बारे कोई बात नहीं करते। संविधान में साफ लिखा है, धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगा जा सकता। उदयनीधी ने जो कहा हमने सुना ही नहीं ।
पेशाब कांड पर बोले नेता प्रतिपक्ष
एमपी की राजधानी भोपाल में हुए कथित पेशाब कांड पर भी नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने राज्य की शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा है। सरकार सालों से केवल कोरे बयान दे रहे हैं।
कमलनाथ के पोस्टर पर बोले नेता डॉ. गोविंद सिंह
वहीं भोपाल में लगे पीसीसी चीफ कमलनाथ के पोस्टर पर कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, ये शरारती तत्वों की हरकत है। कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि, आचार संहिता लगने के आसपास आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची। हमारे टिकट तय हैं, लेकिन सूची बाद में जारी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ता मेहनत करके अपना काम करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के पास है भ्रष्टाचार का पैसा।