H

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 May 2024 12:48 PM


अगले सीजन यानी IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में चैंपियन KKR किन चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, ये बड़ा सवाल होगा।

bannerAds Img
IPL 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता। KKR की इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा। अब अगले सीजन यानी IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में चैंपियन KKR किन चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, ये बड़ा सवाल होगा। बता दें कि, KKR के पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है, लेकिन नियम के मुताबिक टीम सिर्फ किन्हीं चार को ही रिटेन कर सकती है।

श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेन लिस्ट में सबसे पहला नाम कप्तान श्रेयस अय्यर हो सकता है। अय्यर ने टीम को IPL 2024 का चैंपियन बनाया, ऐसे में उनको रिटेन करना तो लगभग तय होगा। अय्यर ने IPL 2024 में बेहद ही शानदार कप्तानी का मुजाहिरा पेश किया।

सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेन लिस्ट में दूसरा नाम स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन का हो सकता है। नरेन ने IPL 2024 में टीम के लिए गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया । सुनील नरेन को IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' चुना गया। बता दें कि, नरेन ने 14 मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 488 रन बनाए हैं। इस दौरान नरेन के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। वहीं नरेन ने गेंदबाजी में 17 विकेट चटकाए थे।

रिंकू सिंह

KKR के शानदार खिलाड़ी रिंकू सिंह लंबे वक़्त से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। रिंकू को केकेआर ने 2018 में अपने साथ जोड़ा था। रिंकू सिंह कोलकाता के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स रिंकू को 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।

आंद्रे रसेल

स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं। रसेल KKR के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं। इस सीज़न भी उन्होंने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया। आईपीएल 2024 में स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने बैटिंग करते हुए 222 रन बनाएं हैं। वहीं अगर बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने 19 विकेट झटके।