H

छिंदवाड़ा में हुई घटना पर सियासत तेज, कमलनाथ ने की जांच की मांग, पटवारी ने कहा- जंगलराज की सभी पराकाष्ठा पार

By: Richa Gupta | Created At: 29 May 2024 08:50 AM


मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार ग्राम में युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार ग्राम में युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। अब इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने जांच की मांग की है।

कमनलाथ ने किया पोस्ट

कमनलाथ ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फाँसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है। मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ. गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की माँग करता हूँ।”

जीतू पटवारी ने हमला बोला

वहीं जीतू पटवारी ने इस हत्याकांड को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ”जंगलराज की सभी पराकाष्ठा को पार कर चुका मध्यप्रदेश कानून व्यवस्था के सबसे निचले स्तर पर आ चुका है! गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने बड़ी संख्या में परिवारों को तनाव और अवसाद में धकेल दिया है।” उन्होंने कहा कि उम्मीद है सरकार घटना की त्वरित जांच करेगी।