VD शर्मा का पीसीसी चीफ पर तंज, बोले - क्या एमपी में चुनावी हिन्दु बने कमलनाथ उदयनिधि के निंदनीय बयान पर कुछ बोलेंगे
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 September 2023 11:38 AM
वीडी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के नेताओं के सनातन विरोधी बयान ये बताते हैं कि, इनका उद्देश्य हमारी प्राचीन संस्कृति और धर्म पर हमला करना है।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। तमाम हिंदू संगठनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उन पर जोरदार हमलावर हो रहे हैं। इस बीच अब एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
वीडी शर्मा ने साधा कमलनाथ पर निशाना
एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के नेताओं के सनातन विरोधी बयान ये बताते हैं कि, इनका उद्देश्य हमारी प्राचीन संस्कृति और धर्म पर हमला करना है। वीडी शर्मा ने एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, क्या मध्यप्रदेश में चुनावी हिन्दु बने कमलनाथ उदयनिधि स्टालिन के इस निंदनीय बयान पर कुछ बोलेंगे या उनकी इस पर मौन सहमति है?
विपक्षी दल अब देश तथा सनातन विरोधी हो गये हैं - वीडी शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के नेता वीडी शर्मा ने कहा कि, शर्म की बात है कि, विपक्षी दल मिलकर बीजेपी और मोदी विरोधी होने के साथ अब देश तथा सनातन विरोधी भी हो गये हैं। तुष्टिकरण की राजनीति तथा चुनावी माहौल के अनुसार धर्म बदलने वाले विपक्षी नेताओं की सच्चाई अब जनता अच्छे से समझ चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि, घमंडिया ठगबंधन I.N.D.I.A.के सदस्य दल DMK के प्रमुख MK स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी महामारियों से कर इसके खात्मे की बात करना घमंडिया गठबंधन I.N.D.I.A. की असली सोच को उजागर करता है।