भोपाल में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को विशेष तोहफा दिया गया है। राजधानी में सभी युवतियों और महिलाओं को सिटी बस में फ्री सफर की सुविधा मिलेगी।
भोपाल में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को विशेष तोहफा दिया गया है। राजधानी में सभी युवतियों और महिलाओं को सिटी बस में फ्री सफर की सुविधा मिलेगी। शहर भर में बस के अलावा मंडीदीप और भोजपुर तक राखी के मौके पर बहनें फ्री में सफर कर सकेंगी। भोपाल की महापौर ने भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) बसों में महिलाओं के लिए इस सुविधा का एलान किया है। राखी के मौके पर महिलाओं को इस तरह का सुविधा पहली बार नहीं दी जा रही है। इससे पहले पिछले साल भी भोपाल की युवतियों और महिलाओं को रक्षाबंधन पर यह सुविधा दी गई थी।
सभी रूटों पर 95 बसें बढ़ी
भोपाल के 25 रूट पर कुल 368 बसें चलती हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल इन सभी रूटों पर 95 बसें बढ़ी हैं। सभी CNG बसें हैं, जो शहर के सभी एरिया को कवर करती हैं। ये सभी बसें बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी समेत अधिकांश शहरी इलाकों में चलती है। सुबह 6 से रात 9 बजे तक महिलाएं और युवतियों के लिए लागू होगी व्यवस्था।
यात्री कॉल सेंटर नंबर पर कॉल कर सकते है
भोपाल में चलने वाली इन सिटी बसों में रोजाना करीब डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इन बसों में महिलाए, छात्र-छात्राएं, नौकरीपेशा लोगों के अलावा गृहणियां भी सफर करती हैं। सफर के दौरान बस में किसी भी तरह की परेशानी होने पर यात्री कॉल सेंटर नंबर 9752399966 पर कॉल कर सकते हैं। बता दें कि BCLL की बसों का किराया 7 रुपए से 42 रुपए तक है।