H

CG NEWS : कांग्रेस के रीति-नीती जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा, आप पार्टी, से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की .....

By: Shivani Hasti | Created At: 29 October 2023 03:21 PM


banner
CG NEWS : दुर्गुकोंदल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला, ज़ोन चिखली के अंतर्गत, (ग्राम हामतवाही) जोन प्रभारी,रसालू गावड़े, सेक्टर प्रभारी, संजीव कुमार राणा, दयसिंह दरों, एवं बूथ प्रभारी के समक्ष, ग्रामचिखली,दोडेदेकादर,हामतवाही,हडफड एवं अन्य ग्रामों के 27 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह सिंह आचला ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन कल्याणकारी योजना जिसमें प्रमुख रूप से पहले की तरह किसानों का कर्ज माफ, 20 क्विंटल धान की खरीदी कक्षा वन से एम ए तक पढ़ाई निशुल्क जाति जनगणना 17.50 लाख गरीब परिवारों को आवास लघु वनोपज पर ₹10 की वृद्धि व तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 सालाना बोनस सहित अन्य योजना को देखते हुए प्रभावित होकर भाजपा एवं आप पार्टी के सदस्यों ने प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता लिया ।

Read More: CG NEWS : मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग की नई पहल, इस ऐप से अपनी विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक पता कर सकते हैं।