BJP सरकार पर साधा कमलनाथ ने निशाना, बोले - 4 महीने से शिवराज सरकार ने आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं दी
By: Richa Gupta | Created At: 10 November 2023 11:22 AM
पीसीसी चीफ कमलनाथ सीएम शिवराज पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। इसी कड़ी में कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अमले को प्रतिमाह मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान रोक रखा है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ सीएम शिवराज पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। इसी कड़ी में कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अमले को प्रतिमाह मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान रोक रखा है। बीते 4 महीने से लगाई गई इस अघोषित रोक की वजह से इस अमले के परिवारों का जीवन दूभर हो गया है। हर महीने वेतन के रूप में मिलने वाली अपने हक की इस राशि को जारी कराने के लिए आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं के संगठन ने कई बार पत्रचार, ज्ञापन व आंदोलन भी किए परंतु हर बार घोषणाबाज सरकार द्वारा आश्वासन ही दिए गए।
आपके भविष्य को सुरक्षित रखूंगा
उन्होंने आगे कहा कि, हक की राशि का भुगतान नहीं होने से कम आय वर्ग वाली इन महिलाओं के परिवारों के रक्षाबंधन, दशहरा, करवाचौथ जैसे त्यौहार फीके हो गए और अब दीपावली काली हो रही है। सरकार को तत्काल बहनों का मानदेय – प्रोत्साहन का भुगतान मय बकाया राशि के करना चाहिए। मैं आशा–ऊषा बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपकी सभी मांगों के साथ न्याय करूंगा और आपके भविष्य को सुरक्षित रखूंगा।
कांग्रेस सरकार बनने पर आपको दोगुनी पेंशन की जाएगी
वहीं बुजुर्गों, दिव्यांगो और विधवा बहनों को लेकर भी कमलनाथ ने निशाना साधा और कहा कि, प्रदेश की शिवराज सरकार ने 50 लाख से अधिक असहाय बुजुर्गों, दिव्यांगो और विधवा बहनों को हर महीने मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान को महीनों से रोक रखा है। बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा बहनें रोज–रोज बैंकों के चक्कर काट कर परेशान हो रहें है। शिवराज सरकार ने पेंशन को रोककर "बुजुर्गो, दिव्यांगों और विधवा बहनों के जीवन पर ताला" लगा दिया है, उनके जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है। दीपावली का त्यौहार सामने है और विज्ञापनबाज निर्लज सरकार आम जनता को झूठ परोसने में लगी है। सरकार को तत्काल इनकी पेंशन का भुगतान करना चाहिए। मैं सभी पेंशनर्स को विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपको दोगुनी पेंशन की जाएगी, आपको पेंशन 1200 रुपए महीना मिलेगी और आपका जीवन सुरक्षित और खुशहाल होगा।