H

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के रण में चल रहा नामांकन का दौर, इस नेता का नामांकन भरने आएंगे यूपी के सीएम योगी

By: payal trivedi | Created At: 01 November 2023 04:11 PM


राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन करने में कांग्रेस के नेता आगे हैं।

banner
Jaipur: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन करने में कांग्रेस के नेता आगे हैं। सचिन पायलट ने टोंक से तो पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सांगानेर से नामांकन कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिया कुमारी ने आज यानी बुधवार को नामांकन किया। वहीं 2 नवंबर को डॉ सतीश पूनियां और 3 नवंबर को किरोड़ी लाल मीणा नामांकन करेंगे।

ये है नामांकन की आखिरी तारीख

सबसे बड़ी बात यह है की बाबा बालक नाथ के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो रहे हैं। नामांकन के दौरान सभी नेता अपनी ताकत दिखा रहे हैं। जिसमें यह दिखाने का पूरा प्रयास हो रहा है कि कौन आगे बड़ा चेहरा बन सकता है। नामांकन का आज तीसरा दिन है। 6 नवम्बर को नामांकन की आखिरी तारीख है।

कांग्रेस से इन्होने किए नामांकन

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट (Rajasthan Election 2023) ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है. इनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक थे। कई विधायक दिखे जैसे प्रमुख रूप से केकड़ी के विधायक रघु शर्मा, हरीश मीणा जो पायलट के समर्थन में पहले भी देखे गए हैं। सचिन पायलट का टोंक से यह दूसरा विधानसभा का चुनाव है। इस बार उन्होंने पूरी ताकत दिखाई है। वहीं जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने नामांकन किया है। पुष्पेंद्र भारद्वाज दूसरी बार सांगानेर से चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य प्रत्याशी अब नामांकन शुरू कर देंगे।

योगी आएंगे अलवर, बालकनाथ करेंगे नामांकन

अलवर से सांसद और तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के बाबा बालक नाथ आज नामांकन करने वाले हैं। उनके नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार नामांकन से पहले एक जन सभा होगी उसके बाद नामांकन करने जाएंगे। वहीं विद्याधर नगर से चुनाव मैदान में सांसद दिया कुमारी ने नामांकन कर दिया है। आमेर विधानसभा सीट से डॉ सतीश पूनियां 2 नवंबर और 3 नवंबर को किरोड़ी लाल मीणा नामांकन करेंगे।