शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग को भेजे जवाब कहा - NCP पार्टी में कोई फूट नहीं
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 10 September 2023 10:34 AM
शरद पवार वाले गुट ने अपने बयान में आगे कहा कि, संगठन अक्षुण्ण है और यह पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

NCP के शरद पवार खेमे ने निर्वाचन आयोग को अपने जवाब में कहा कि, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए कुछ शरारती लोगों के छोड़कर जाने के अलावा पार्टी में कोई विवाद नहीं है। शरद पवार ने एक बयान में कहा कि, चुनाव आयोग (ईसी) ने अजित पवार द्वारा दायर एक याचिका पर उसका जवाब मांगा था। पार्टी ने चुनाव आयोग को अपना ‘प्रारंभिक जवाब' सौंपा है।
पार्टी में कोई विवाद नहीं है
वहीं शरद पवार वाले खेमे ने कहा कि, हमने अजीत पवार के विरोधाभासी रुख को साबित किया है और यह भी बताया कि, उन्होंने कैसे बिना किसी कानूनी अधिकार के निर्वाचन आयोग के समक्ष दावा किया। उन्होंने आगे अपने बयान में आगे कहा कि, हमने निर्वाचन आयोग को बताया है कि, कुछ शरारती लोगों के अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए पार्टी से दलबदल करने के अलावा इसमें (पार्टी में) कोई विवाद नहीं है।
पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ा है
NCP प्रमुख शरद पवार वाले गुट ने अपने बयान में आगे कहा कि, संगठन अक्षुण्ण है और यह पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ा है। अजित पवार और राकांपा के 8 अन्य विधायक इस साल जुलाई में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए, जिससे पार्टी में विभाजन हो गया। पवार गुट ने आगे कहा कि, इसके बाद में अजित पवार ने राकांपा पर अपना दावा किया था।