H

चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हराया, जडेजा बने जीत के हीरो

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 May 2024 02:17 PM


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्लॉप साबित रहे।

bannerAds Img
IPL 2024 में आज रविवार यानी 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को उनके होम ग्राउंड धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 28 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 167 रन बानए, वहीं 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया। चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था।

पंजाब के बल्लेबाज फ्लॉप

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्लॉप साबित रहे। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। वह 6 गेंद में 7 रन बना सके। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर राइली रूसो को क्लीन बोल्ड किया। मिचेल सैंटनर ने शशांक सिंह को आउट कर पंजाब की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।

जडेजा रहे जीत के हीरो

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जडेजा इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे। रविंद्र जडेजा ने बल्ले से 43 रन बनाए, जबकि 4 ओवर के गेंदबाजी स्पेल में महज 20 रन देकर 3 विकेट चटकाने का काम किया। आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के बाद रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की तरफ से ये मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी है।