H

अमेरिका ने ‘स्पाइवेयर' का दुरुपयोग करने वालों पर कसा शिकंजा, लगाएगा वीजा प्रतिबंध

By: Sanjay Purohit | Created At: 06 February 2024 09:39 AM


वाणिज्यिक ‘स्पाईवेयर' के दुरुपयोग में शामिल विदेशी व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

bannerAds Img
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने घोषणा की कि वह एक नयी नीति लेकर आएगा जिसके तहत वाणिज्यिक ‘स्पाईवेयर' के दुरुपयोग में शामिल विदेशी व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए जाएंगे। प्रशासन की नीति उन लोगों पर लागू होगी जो पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, कथित असंतुष्टों, हाशिए पर रहने वाले समुदायों के सदस्यों या उन लोगों के परिवार के सदस्यों को भी निशाना बनाए जाने के लिए वाणिज्यिक ‘स्पाइवेयर' के दुरुपयोग में शामिल रहे हैं जिन पर जासूसी के जरिए नजर रखी गयी। अधिकारियों ने कहा कि वीजा प्रतिबंध उन लोगों पर भी लागू हो सकता है जो वाणिज्यिक स्पाइवेयर के दुरुपयोग को बढ़ावा देते हैं या उससे वित्तीय लाभ प्राप्त करते हैं। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नयी नीति की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका दमन को बढ़ावा देने, सूचना के मुक्त प्रवाह को प्रतिबंधित करने और मानवाधिकारों के हनन के लिए दुनिया भर में वाणिज्यिक स्पाइवेयर के बढ़ते दुरुपयोग से चिंतित है।‘‘