H

कांग्रेस की नौ सदस्यीय जांच समिति सागर समेत प्रदेश में दलितों के साथ हुई घटनाओं की करेगी जांच

By: Sanjay Purohit | Created At: 31 May 2024 07:28 AM


एमपी कांग्रेस ने सागर जिले के ग्राम बरोदिया में हुई घटना के साथ प्रदेश भर में आदिवासी दलितों के साथ हो रही घटना की जांच के लिए 9 सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो घटनाओं की जांच करेगी।

bannerAds Img
कांग्रेस इन दिनों सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरोदिया नोनागिर में हुई घटना को लेकर एक्शन मूड में है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर सागर जिले की खुरई में घटित घटना सहित प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचारों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए नौ सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। जो खुरई की घटना सहित प्रदेश की अन्य घटनाओं को संज्ञान में लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करेगी।

कमेटी में बाला बच्चन और फूलसिंह बरैया को किया शामिल

प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनाई गई कमेटी में पूर्व मंत्री विधायक बाला बच्चन, फूलसिंह बरैया, सोहन वाल्मीकि, झूमा सोलंकी, नारायण पट्टा, प्रदीप अहिरवार अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग मप्र कांग्रेस, सुरेन्द्र चौधरी पूर्व विधायक, आनंद अहिरवार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, सागर ग्रामीण, किरण अहिरवार पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, टीकमगढ़ को जांच समिति का सदस्य बनाया गया है।

दिग्विजय और जीतू पटवारी परिवार से कर चुके हैं मुलाकात

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ग्राम बरोदिया नोनागिर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे। जीतू पटवारी ने कहा है कि पीड़ित परिवार कि स्थिति बहुत दयनीय एवं क्षेत्र में भयावह माहौल देखने को मिला। प्राप्त शिकायत के अनुसार दबंग आरोपियों को स्थानीय नेतृत्व का संरक्षण प्राप्त है। इसके चलते प्रशासन कोई भी निष्पक्ष कार्रवाई करने में असमर्थ है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

घटनाओं की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में शीघ्र ही जांच समिति के सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकत कर प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था से अवगत करा पीड़ितों को उचित न्याय की मांग की जाएगी।