H

खरगोन पुलिस ने अवैध हथियारों की पकड़ी बड़ी खेप, 42 पिस्टल के साथ तस्कर गिरफ्तार

By: Sanjay Purohit | Created At: 09 May 2024 07:45 AM


खरगोन जिले में एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप तस्करी होने से पहले पकड़ी है।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप तस्करी होने से पहले पकड़ी है। इस मामले में खरगोन पुलिस ने खंडवा के एक आदतन अपराधी को पकड़ लिया है। जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को 42 पिस्टल मिली हैं। आपको बता दें कि इस से पहले पुलिस ने 30 अप्रैल को खंडवा के ही एक आदतन अपराधी को 37 पिस्टल के साथ पकड़ा था , बुधवार को पकड़े गए आरोपी और पूर्व में पकड़े गए आरोपी के बीच की लिंक की भी जांच की जा रही है।

खरगोन जिले के एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि अहिरखेड़ा पुलिस ने टेमरनी पुलिया के पास घेराबंदी कर खण्डवा निवासी मनोज उर्फ मीनू बद्रीप्रसाद शर्मा को गिरफ्तार किया है। यह हथियार उसने राजा सिकलीगर निवासी सिगनूर से खरीदे थे। हथियारों के लेनदेन के दौरान ही दबिश दी थी, हालांकि राजा मौके से भाग गया जिसे पकड़ने का पुलिस अभी प्रयास कर रही है।