H

कौन हैं बृजभूषण के बेटे करण भूषण जिन्हें बीजेपी कैसरगंज से दे सकती है टिकट?

By: Ramakant Shukla | Created At: 02 May 2024 10:22 AM


यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट सुर्खियों में है। यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

bannerAds Img
यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट सुर्खियों में है। यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

कौन हैं करण भूषण?

बता दें कि करण भूषण सिंह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं। 13 दिसंबर 1990 को जन्में करण भूषण के एक बेटी और एक बेटा है। वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करण भूषण ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए व एलएलबी की डिग्री हासिल की है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी किया है। वर्तमान में वह उत्तरप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। साथ ही सहकारी ग्राम विकास बैंक (नवाबगंज, गोण्डा) के अध्यक्ष भी हैं। अगर उन्हें टिकट मिलता है तो यह उनका पहला चुनाव होगा। खबर है कि करण भूषण कल यानी 3 मई को कैसरगंज से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।