H

आज एमपी दौरे पर अमित शाह, इन विधानसभा सींटो को साधने की तैयारी

By: Richa Gupta | Created At: 11 November 2023 08:46 AM


मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। इसी बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मालवा निमाड़ को एक बार फिर साधेंगे। अमित शाह आज बेटमा के दौरे पर रहेंगे।

banner
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। इसी बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मालवा निमाड़ को एक बार फिर साधेंगे। अमित शाह आज बेटमा के दौरे पर रहेंगे। शाम 6:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 11 नवंबर को अमित शाह चार विधानसभा मनावर, गंधवानी, बदनावर और धार जाएंगे। यहां पर अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मिनट-टू-मिनट दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 नवंबर को सुबह इंदौर से प्रस्थान कर जिले की विधानसभा मनावर हेलीकॉप्टर से 12: 20 बजे पहुचेंगे।

वहां से लायंस स्कूल में भाजपा प्रत्याशी शिवराम गोपाल कन्नौज के पक्ष में 12:30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोपहर 1: 30 बजे मनावर से 18 किलोमीटर रथ रोड़ शो कर 3 बजे जिराबाद हेलीपैड पंहुचकर बदनावर के लिए प्रस्थान करेंगे।

रोड शो के दौरान ग्राम लुन्हेरा में अमित शाह का भव्य स्वागत किया जाएगा।

जिराबाद के पहले रथ सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे।

शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह बदनावर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के पक्ष में मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाम 5:15 बजे धार हेलीपैड उतरेंगे। वहा से कार में सवार होकर नगर के मोती बाग चौक ज्योति मंदिर से रथ में सवार होकर शाम 6 बजे भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।