जयराम रमेश ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, बोले - महंगाई आसमान छू रही है, सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 12 September 2023 04:00 PM
जयराम रमेश ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि, एक बर्ष में शाकाहारी थाली 24 प्रतिशत और मांसाहारी थाली 13 प्रतिशत तक महंगी हो गई है।

कांग्रेस ने आज यानी की मंगलवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि, महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन सरकार कुछ ठोस कदम उठाने के बजाय ऐसे मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी हुई है।
एक साल में थाली 24 प्रतिशत महंगी हो गई है
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि, एक बर्ष में शाकाहारी थाली 24 प्रतिशत और मांसाहारी थाली 13 प्रतिशत तक महंगी हो गई है। कांग्रेस के सीनियर नेता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा है कि, पीएम और उनका तंत्र चाहे जितनी उपलब्धियां गिना ले, हक़ीक़त यह है कि, केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम रही है। उन्होंने आगे लिखा कि, इस रिपोर्ट को ही देखिए – एक साल में थाली 24 प्रतिशत महंगी हो गई है।
बेरोज़गारी रिकॉर्ड तोड़ रही है
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने आगे केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि, एक ओर बेरोज़गारी रिकॉर्ड तोड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ़ महंगाई आसमान छू रही है। आगे एक्स पर लिखा कि, केंद्र की मोदी सरकार कुछ ठोस उपाय करने के बजाय सिर्फ़ इन मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है।