बॉलीवुड में काम करने के लिए और उसकी वेल्थ कमाने के लिए हेल्थ की तंदरुस्ती बहुत ज़रूरी है, इसलिए एक्टर्स एक्सरसाइज, हेल्दी फूड और डाइटिंग को खूब तवज्जों देते हैं और इन्हीं नियम-कायदों को फॉलो कर रहे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज वाजपेयी ने पिछले 14 सालों से डिनर नहीं किया है.!
स्ट्रगल के दिनों में पैसों की कमी की वजह से एक टाइम खाना खाते थे और सक्सेस होने के बाद भी एक ही टाइम खाते हैं –
मनोज वाजपेयी भारतीय सिनेमा (बॉलीवुड) के उन दिग्गज अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने एक सामान्य परिवार से आकर सिनेमा में बतौर एक्टर बहुत ऊंचा मक़ाम हासिल किया है और मनोज वाजपेयी अभिनय की लगभग सभी विधाओं में निपुण हैं, थियेटर ने बॉलीवुड को कई नायाब एक्टर और एक्ट्रेस दिए हैं. जिसने मंच पर अपनी ताकत को साबित कर दिया वो सितारा पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है. ये युवा भी ऐसे ही सितारों में से एक है जिसने संघर्ष तो बहुत किया लेकिन जब हुनर दिखाने का मौका मिला तब ऐसी पहचान बनाई कि देखने वाले मुरीद होते चले गए. कॉमेडी रोल हो या ट्रेजिक मूवी हो या फिर किसी ऑफ बीट जोनर वाले शो को अपने दम पर आगे बढ़ाना हो, इस युवा ने हर बार अपनी काबिलियत को साबित किया है !
मनोज वाजपेयी बीते 14 सालों से रात को खाना नहीं खाते हैं, शाम के आखिरी पहर तक ही कुछ खाकर सुबह ब्रेकफास्ट तक कुछ नहीं खाते हैं !
मनोज वाजपेयी ने एक instagram पोस्ट करके अपनी अब तक की यात्रा के बारे में कुछ बताया है –
Read More: राजनीति हमारी फैमिली को सूट नहीं करती : सनी देओल !