H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

14 सालों से भूखे सोते हैं मनोज वाजपेयी !

By: Raaj Sharma | Created At: 25 August 2023 08:15 PM


बॉलीवुड में काम करने के लिए और उसकी वेल्थ कमाने के लिए हेल्थ की तंदरुस्ती बहुत ज़रूरी है, इसलिए एक्टर्स एक्सरसाइज, हेल्दी फूड और डाइटिंग को खूब तवज्जों देते हैं और इन्हीं नियम-कायदों को फॉलो कर रहे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज वाजपेयी ने पिछले 14 सालों से डिनर नहीं किया है.!

banner
बॉलीवुड में काम करने के लिए और उसकी वेल्थ कमाने के लिए हेल्थ की तंदरुस्ती बहुत ज़रूरी है, इसलिए एक्टर्स एक्सरसाइज, हेल्दी फूड और डाइटिंग को खूब तवज्जों देते हैं और इन्हीं नियम-कायदों को फॉलो कर रहे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज वाजपेयी ने पिछले 14 सालों से डिनर नहीं किया है.!

स्ट्रगल के दिनों में पैसों की कमी की वजह से एक टाइम खाना खाते थे और सक्सेस होने के बाद भी एक ही टाइम खाते हैं –

मनोज वाजपेयी भारतीय सिनेमा (बॉलीवुड) के उन दिग्गज अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने एक सामान्य परिवार से आकर सिनेमा में बतौर एक्टर बहुत ऊंचा मक़ाम हासिल किया है और मनोज वाजपेयी अभिनय की लगभग सभी विधाओं में निपुण हैं, थियेटर ने बॉलीवुड को कई नायाब एक्टर और एक्ट्रेस दिए हैं. जिसने मंच पर अपनी ताकत को साबित कर दिया वो सितारा पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है. ये युवा भी ऐसे ही सितारों में से एक है जिसने संघर्ष तो बहुत किया लेकिन जब हुनर दिखाने का मौका मिला तब ऐसी पहचान बनाई कि देखने वाले मुरीद होते चले गए. कॉमेडी रोल हो या ट्रेजिक मूवी हो या फिर किसी ऑफ बीट जोनर वाले शो को अपने दम पर आगे बढ़ाना हो, इस युवा ने हर बार अपनी काबिलियत को साबित किया है ! banner

मनोज वाजपेयी बीते 14 सालों से रात को खाना नहीं खाते हैं, शाम के आखिरी पहर तक ही कुछ खाकर सुबह ब्रेकफास्ट तक कुछ नहीं खाते हैं !

मनोज वाजपेयी ने एक instagram पोस्ट करके अपनी अब तक की यात्रा के बारे में कुछ बताया है –

banner

Read More: राजनीति हमारी फैमिली को सूट नहीं करती : सनी देओल !