H

क्या शहजादे के घर टेंपो से माल पहुंचा, अडानी-अंबानी को गाली देना किया बंद- तेलंगाना में बोले पीएम मोदी

By: Ramakant Shukla | Created At: 08 May 2024 08:22 AM


लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए पीएम मोदी का तूफानी प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना पहुंचे। करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए पीएम मोदी का तूफानी प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना पहुंचे। करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने जनसभा में सवाल करते हुए कहा, "ऐसा क्या कारण है कि शहजादे ने अडानी अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है। क्या उनके यहां टेंपो में भरकर माल पहुंचा है." प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, "कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपने लगते थे. आपने काले धन से पैसे लिए हैं? ये बात आपको बताना होगा."

'NDA के विजयरथ को आगे ले जा रही जनता'

प्रधानमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से BJP और NDA तेजी से विजय रथ को, जनता आगे लेकर जा रही है. तेलंगाना में BJP की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है. यहां कांग्रेस की हार पक्की है।

10 सालों में हर सेक्टर में आगे बढ़े

प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 10 सालों में BJP और NDA ने हर सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज किसानों को किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना मिल रही है।