H

मणिशंकर अय्यर को तेजस्वी सूर्या का जवाब- ‘पाकिस्तान के पास परमाणु बम हो सकता है, भारत के पास नरेंद्र मोदी हैं’

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 May 2024 08:55 AM


भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्य ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, कि कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर हमको पाकिस्तान के एटम बम की धमकी न दें। पाकिस्तान के पास अगर एटम बम है तो हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया, कि यह पार्टी पाकिस्तान की जनक है। जब देश का हर नेता भारत के विभाजन का विरोध कर रहा था, तब कांग्रेस के सबसे बड़े नेता जवाहरलाल नेहरू मोहम्मद अली जिन्ना के साथ मिलकर पाकिस्तान बना रहे थे।

bannerAds Img
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, कि कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर हमको पाकिस्तान के एटम बम की धमकी न दें। पाकिस्तान के पास अगर एटम बम है तो हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया, कि यह पार्टी पाकिस्तान की जनक है। जब देश का हर नेता भारत के विभाजन का विरोध कर रहा था, तब कांग्रेस के सबसे बड़े नेता जवाहरलाल नेहरू मोहम्मद अली जिन्ना के साथ मिलकर पाकिस्तान बना रहे थे।

‘पाकिस्तान के पास परमाणु बम हो सकता है, भारत के पास नरेंद्र मोदी हैं’

वही सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, कि कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव छोड़कर भाग रहे हैं. जिसकी शुरुआत राहुल गांधी से ही हो गई है।मजबूरी की वजह से वह रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। एक ओर जनता यानी मोदी का परिवार चुनाव लड़ रहा है, दूसरी ओर कश्मीर से कन्याकुमारी तक कुछ राजनीतिक परिवार अपने परिवार को बचाने के लिए चुनाव में भाग ले रहे हैं। तेजस्वी सूर्या ने कहा, कि दक्षिण भारत सहित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी।