कांग्रेस नेता मणिशंकर का बड़ा बयान, बोले - नौ साल से PAK से हमारी बात नहीं हुई, रिश्ते कैसे सुधरेंगे ?
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि, हमारे सभी पड़ोसियों के साथ हमने कुछ न कुछ समझौता किया है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके बयानों के चलते कांग्रेस को काफी परेशानी को सामना करना पड़ता है। अब उनका ताजा बयान पाकिस्तान को लेकर आया है। मणिशंकर ने पाकिस्तान से बातचीत करने की वकालत की है। अय्यर ने कहा कि, अगर पाकिस्तान से बातचीत नहीं होगी तो फिर रिश्तों में सुधार कैसे आएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, हमने कई पड़ोसी देशों से समझौता किया है।
पाकिस्तान से हमने पिछले 9 सालों से बात नहीं की है
मणिशंकर अय्यर ने पत्रकारों से चर्चा में आगे कहा कि, हमारे सभी पड़ोसियों के साथ हमने कुछ न कुछ समझौता किया है। बांग्लादेश हो, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालदीव हो, यहां तक अफगानिस्तान के साथ भी थोड़ा बहुत कुछ रिश्ता कायम किया गया है। सिर्फ पाकिस्तान ही ऐसा है, जिसके साथ हमने पिछले 9 सालों से बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि, कैसे हम अच्छे रिश्ते बना सकते हैं। एक ही तरीका है कि हम बात करें। आपको बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री अय्यर की किताब 'मेमोअर्स ऑफ ए मैवरिक' में लिखी बातें भी सुर्खियों में है।
नरसिम्हा राव देश के पहले बीजेपी पीएम थे
कांग्रेस नेता अय्यर ने अपनी इस किताब लिखा है कि, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव देश के पहले बीजेपी पीएम थे। उन्होंने बताया कि, एक बार अय्यर पीवी नरसिम्हा राव के साथ राम-रहीम यात्रा निकाल रहे थे। उस दौरान राव ने उनसे कहा कु, उन्हें उनकी यात्रा से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सेक्यूलर होने की उनकी परिभाषा से उनको आपत्ति थी। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, जब मैंने उनसे पूछा कि, मेरी परिभाषा में क्या दिक्कत है तो उन्होंने कहा कि, मणि तुम समझ नहीं रहे कि, ये एक हिंदू देश है। मैं कुर्सी पर बैठ गया और उनसे कहा कि बीजेपी भी ऐसा ही कहती है।