सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज सुबह 9:30 सीएम हॉउस में होगी। इस बैठक में अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों के ट्रांसफर समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिसमें ये मुद्दे शामिल हैं
अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों एवं निःशक्तजनों के बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा में वृद्धि को लेकर चर्चा। स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण के संबंध बैठक मे चर्चा। अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी। मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम संशोधित कर "मुख्यमंत्री जन आवास योजना" करने की स्वीकृति दी जाएगी। भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति उपयोजना सामर्थ्य अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु हब Hub for empowerment of women (HEW) की स्वीकृति। मध्यप्रदेश मॉब लिचिंग पीडित प्रतिकर योजना, 2023 का प्रस्ताव। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन का प्रस्ताव रखा जाएगा।
अतिथि शिक्षकों को मिल सकती है खुशखबरी
मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को आज बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किए जाने वाले प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। यानी सरकार की ओर से अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। प्रदेश में अतिथि शिक्षक लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने और पूरे वर्ष के लिए अनुबंध होने का एलान किया था। इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों की भर्ती में भी अतिथि शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की बात कही थी।
Read More: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां की तेज, पहली बार लोकसभा क्षेत्रवार कांग्रेस ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक