H

Amit Shah के एमपी दौरे का आज दूसरा दिन, कल भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की ली अहम बैठक

By: TISHA GUPTA | Created At: 29 October 2023 08:30 AM


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव जीते इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे हैं। BJP कार्यालय में पहुंचकर अलग-अलग संभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है।

banner
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव जीते इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे हैं। BJP कार्यालय में पहुंचकर अलग-अलग संभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है।

रूठों को मनाने पहुंचे Amit Shah

मध्यप्रदेश में टिकट बांटने के बाद मचे हंगामे को शांत करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। नाराज नेताओं को मनाने को लेकर भी पदाधिकारी को मंत्र दिया। वहीं बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह पहुंचे थे। पंकज सिंह यूपी में विधायक हैं। बैठक में 36 सीटों की जिम्मेदारी संभालने वाले बाहरी विधायक भी मौजूद रहे।

बैठक में सभी जिला अध्यक्ष होंगे मौजूद

नर्मदापुरम और भोपाल संभाग की सीटों पर बाहरी विधायकों ने सर्वे किया था। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है इसके लिए हर प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसको लेकर के केंद्र सहित राज्य के सभी बड़े और छोटे नेता एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

नाराज नेताओं को मनाने की हो रही है कोशिश

यहां बताते चले कि आचार संहिता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार भोपाल पहुंचे है। इस बैठक में टिकट बंटवारे के बाद जितने भी नाराज नेता है उनको को मनाने का कोशिश कर रही है। आगामी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है। जिसका नतीजा 3 दिसंबर को आएगा।

Read More: एमपी मिशन पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह, आज बाबा के दर्शन कर इन विधानसभाओं की लेंगे बैठक