H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

MP में लंपी वायरस का कहर, 33 जिलों में 2,333 एक्टिव केस

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 10 September 2023 02:19 PM


भोपाल में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। आवारा गोवंश में वायरस मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

banner
एमपी में लंपी बीमारी का कहर पिछले कई दिनों से जारी है। वर्तमान में राज्य के 33 जिले इस रोग से प्रभावित हैं, जिनमें से सिर्फ 20 जिलों में अभी तक इस रोग की प्रयोगशाला से पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, राज्य में अभी भी 2,333 सक्रिय केस हैं। वहीं बॉर्डर वाले इलाकों में सर्वे के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

लंपी का प्रकोप फिर से तेजी से फैल रहा है

वहीं राज्य की राजधानी भोपाल में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। आवारा गोवंश में वायरस मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, लंपी वायरस से अब तक 90 गोवंश संक्रमित हो चुके है। 90 में से 10 की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए प्रदेश के बॉर्डर वाले इलाकों को सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। बताया गया कि, वैक्सीनेशन में लापरवाही के कारण लंपी का प्रकोप फिर से तेजी से फैल रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से चिंता बढ़ रही है।

लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग जारी

सरकार की तरफ से लंपी बीमारी की रोकथाम के लिये प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण व उपचार कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग प्रतिदिन कर रहा है। जिलों से प्राप्त जानकारी मुताबिक, बीमारी का प्रकोप पिछले 25 दिन से कम होता नजर आ रहा है और स्थिति नियंत्रण में है।