MP Election 2023 : सीएम शिवराज सिंह बोले - मैंने अपने काम से आपका मान-सम्मान दुनिया में बढ़ाई
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस के राज में विकास नहीं हुआ, लेकिन बीजेपी की सरकार आने पर आपने जो कहा, हमने किया।
MP Election 2023 : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया हैं। उन्होंने कहा कि, आप सब मेरा परिवार हैं, कई यादें यहां से जुड़ी हैं, ये मेरी जन्मभूमि है, पुण्यभूमि है, कर्मभूमि है और मातृभूमि है। मैंने अपने काम से आपका मान-सम्मान और शान पूरे मध्यप्रदेश एवं देश-दुनिया में बढ़ाई, ये कहते हुए मुझे गर्व है।
आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है
सीएम ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है। बहनें पांच सौ, हजार रुपये के लिए परेशान रहती थीं, इसी परेशानी को मैंने 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' से दूर किया, लाड़ली बहनों की जिंदगी अब बदल गई है। जबसे होश संभाला आपके अधिकार के लिए संघर्ष किया, बाद में आप सबने स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद दिया।
सीएम शिवराज का कांग्रेस पर तंज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस के राज में विकास नहीं हुआ, लेकिन बीजेपी की सरकार आने पर आपने जो कहा, हमने किया। उन्होंने कहा कि, आज घरों में टोंटी वाले नल से जल आ रहा है, हमने पाइप लाइन बिछाकर खेतों में पानी पहुंचाया। मेरी बहनों और भाइयों, यदि मैंने सच्चे मन से आपकी सेवा की है, तो मुझे आपका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए।