H

CG NEWS : चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग, पुलिस को युवक के पास से मिले पांच लाख रुपये कैश...

By: Shivani Hasti | Created At: 28 October 2023 12:14 PM


banner
CG NEWS : बिलासपुर। चुनाव नजदीक है, ऐसे में पुलिस की कार्रवाई भी तेज हो गई है। पुलिस लगातार सीमा क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसी कड़ी में सिरगिट्टी थाना अंतर्गत बनाक चौक के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये नगद जब्त किया है। कैश रखने वाला कार चालक रकम के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहा है। फिलहाल पुलिस नगद जब्त कर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि प्रदेशभर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अब तक विभिन्न जिलों से पुलिस करोड़ों रुपये कैश बरामद कर चुकी है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर भी जब्त किया है। शुक्रवार को ही रायपुर के बढ़ईपारा स्थित आरा मील के पास क्राईम एंड साईबर यूनिटऔर थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम पैदल पेट्रोलिंग करने के साथ दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

Read More: CG NEWS : दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कल कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे मन की बात.....