H

Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ डोटासरा ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात

By: payal trivedi | Created At: 03 June 2024 09:34 AM


पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आईसीसी की ओर से जारी निर्देशों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया।

bannerAds Img
Jaipur: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने मीडिया (Rajasthan Politics) से बात करते हुए कहा कि आईसीसी की ओर से जारी निर्देशों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया। उन्होंने ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार निवार्चन आयोग पर दबाव बना रखा है। हमने चुनाव आयुक्त से जो भी शिकायतें की थी, एक भी शिकायत पर किसी को नोटिस नहीं दिया गया। एक तरीके से चुनाव आयोग पंगू बन गया है।

"इंडिया गठबधंन के पक्ष में वोटिंग हुई"

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे। कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से मेहनत किया है उससे हमें पूरा विश्वास है कि जनता ने आशीर्वाद दिया है। इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोटिंग हुई है। हम अच्छी खासी सीट जीत रहे हैं।

"भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं थे"

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं थे। 10 साल में किसान की आमदनी नहीं बढ़ी। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। भाजपा ने कोई काम नहीं किया, इस बात का जनता में गुस्सा था।

"कांग्रेस सरकार के काम पर जनता ने किया वोट"

डोटासरा ने कहा कि गर्मी और बिजली-पानी को लेकर सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं थी। लोगों ने केंद्र सरकार की विफलताओं पर वोट किया है। राजस्थान में काम हमारी सरकार ने किया। उसी को देखते हुए जनता वोट किया है। प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी है।

"7-8 सीटों पर कड़ा मुकाबला है"

डोटासरा ने कहा कि हम 10 सीट पर हाल में चुनाव जीत रहे हैं। 7-8 सीटों पर कड़ा मुकाबला है। हमारे कई लोगों ने EVM के सामने पहरा भी लगाया है। निर्वाचन आयोग से हमने 26 शिकायतों पर कुछ नहीं किया है।

"मतगणना के दिन कुछ भी हो सकता है"

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा जिस तरह जयराम रमेश (Rajasthan Politics) ने बात कही है कि अमित शाह जी ने देश भर के 150 कलेक्टर को फोन किए हैं तो ऐसे में हमें अंदेशा है कि मतगणना के दिन कुछ भी हो सकता है।

चुनाव आयोग ने कहा-यह ठीक नहीं कि आप अफवाह फैलाएं

हलांकि जयराम रमेश के बयान पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "ऐसा कैसे हो सकता है?...क्या कोई उनको (डीएम/आरओ) प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सज़ा देंगे...यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं..."